HP Assembly Election 2022: बर्फबारी में पैदल चलकर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां, इस जगह पर बना है दुनिया का ऊंचा मतदान केंद्र
Himachal Pradesh Polls 2022: हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में कुल सात हजार 881 बूथ बनाए गए हैं. सात हजार 235 ग्रामीण इलाकों में हैं.
Shimla News: पहाड़ की विषम परिस्थितियों वाले हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन जनजातीय इलाकों में बर्फबारी की वजह से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत पड़ रही है. दुनिया में सबसे ऊंचा मतदान केंद्र लाहौल-स्पीति जिले के टशीगंग में बनाया गया है. इस मतदान केंद्र पर केवल 52 मतदाता है. इस केंद्र पर तीसरी बार मतदान कराया जाएगा. हिमाचल प्रदेश में कुल सात हजार 881 बूथ बनाए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम से रवाना हुए मतदान दल
पोलिंग पार्टियां हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) की बसों की मदद से मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं, लेकिन भारी बर्फबारी पोलिंग पार्टियों की मुश्किलें बढ़ा रही है. हिमाचल के भरमौर-पांगी, लाहौल स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी की वजह से मतदान केंद्र तक पहुंचने में खासी परेशानी हुई. इन जिलों के कई बूथों पर पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को घंटों पैदल चलकर सफर पूरा करना पड़ा. हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कड़ी मेहनत कर पोलिंग बूथ पर पहुंच रही पार्टियों की प्रशंसा की है.
हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. प्रदेश में कुल सात हजार 881 बूथ हैं. इनमें सात हजार 235 ग्रामीण इलाकों में हैं. वहीं, कांगड़ा जिला में सबसे अधिक एक हजार 625 और लाहौल स्पीति जिला में सबसे कम 92 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
कहां बनाया गया है दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र
हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला लाहौल-स्पीति में दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई पर टशीगंग में पोलिंग बूथ स्थापित किया गया है. स्पीति उपमंडल के अंतर्गत आदर्श मतदान केंद्र टशीगंग में विधानसभा चुनाव के लिए 52 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 30 पुरुष और 22 महिला मतदाता शामिल हैं. यह बूथ पहली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में स्थापित किया गया था. इसके बाद साल 2021 में हुए उपचुनाव में भी टशीगंग बूथ पर वोटिंग हुई थी. यह पहली बार है जब टशीगंग में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है.
ये भी पढ़ें