Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन विधायकों की नाराजगी और सरकार-संगठन में तालमेल की कमी की चर्चा सियासी बाजारों में हो रही हैं. मुख्य रूप से धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा और सुजानपुर के विधायक राजिंदर राणा की नाराजगी जग जाहिर हो चुकी है. दोनों ही विधायक मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. संगठन की बात मुखर रूप से उठाने वाली हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एक बार फिर संगठन के नेताओं की आवाज बुलंद की है.


'हाईकमान ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही थी'
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब सरकार बनी थी, तब हाईकमान ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही थी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार बनाने में सब ने मेहनत की है. सभी के प्रयासों से मिलकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि सरकार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को स्थान और सम्मान दिया जाना जरूरी है. शिमला स्थित राजीव भवन में मीडिया ने प्रतिभा सिंह से विधायक सुधीर शर्मा और राजिंदर राणा की नाराजगी को लेकर सवाल किया था.


सरकार में स्थान न मिलने से रोष- प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे बार-बार यही बात कर रही हैं कि संगठन की मेहनत से सरकार बनी है. सभी को इस बात की बेहद खुशी है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब सभी को बहुत ज्यादा उम्मीद थी कि उन्हें भी सरकार में स्थान मिलेगा. अब जबकि उन्हें स्थान नहीं मिल रहा है, तो उनमें खासा रोष है. कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी इस बारे में आकर आगाह किया है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर कहा था कि मुख्यमंत्री संगठन खुद भी संगठन से संबंधित है. ऐसे में वे संगठन के लोगों को नजरअंदाज न करें. उन्होंने मुख्यमंत्री से संगठन के लोगों को महत्व देने की बात कही थी.


कार्यकर्ता घर पर बैठ गए, तो होगी परेशानी- प्रतिभा सिंह 
प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को एक लिस्ट दी थी, जिसमें कुछ नेताओं के नाम शामिल थे. इन नेताओं को सरकार में एडजस्ट करने का आह्वान था. मुख्यमंत्री ने उन्हें इस संबंध में आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी भी संगठन के लोगों को लगता है कि उन्हें महत्व नहीं मिला है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे इस बारे में दोबारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में अगर कांग्रेस का वर्कर घर पर बैठ जाएगा, तो जीत हासिल करने में परेशानी होगी. प्रतिभा सिंह ने उम्मीद जताई है कि सभी कार्यकर्ता मेहनत के साथ आगे बढ़ेंगे और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए एक साथ काम करेंगे.


ये भी पढ़ें


Himachal: बजट सत्र से पहले शिमला में BJP विधायक दल की बैठक, किन मुद्दों पर है सुक्खू सरकार को घेरने की तैयारी?