'अचानक कंगना रनौत का नाम आने से...', प्रतिभा सिंह ने BJP पर किया बड़ा दावा
Himachal Lok Sabha Election: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है, जहां उनका मुकाबला प्रतिभा सिंह के बेटे और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह के साथ है.
Himachal Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाए जाने से बीजेपी के कई नेता-कार्यकर्ता निराश हैं.
प्रतिभा सिंह ने कहा, " हम हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर काफी अच्छी स्थिति में हैं. बाढ़ के समय हमारी सरकार ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई. जिनके घर चले गए, जिनकी जमीन चली गई उनकी व्यक्तिगत तौर पर मदद की गई. मंडी से अचानक कंगना का नाम सामने आने से भाजपा के काफी लोग निराश हैं."
बता दें कि मंडी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से है. विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में लोक निर्माण मंत्री भी हैं. प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं.
कंगना रनौत ने आज ही मंडी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन में दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले कंगना रनौत में रोड शो किया और फिर नामांकन दाखिल करने के बाद सेरी मंच में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा के दौरान कंगना रनौत ने जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन भी मांगा है.
इससे पहले विक्रमादित्य सिंह ने 10 मई को अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन दाखिल करने के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने भी जमकर शक्ति प्रदर्शन किया था. विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत के बीच मुकाबला बेहद कड़ा है. चुनाव प्रचार शुरू होने से लेकर अब तक कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह लगातार एक-दूसरे पर हमलावर भी नजर आ रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव है यहां सभी चार लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होना है. मंगलवार दोपहर 3 बजे नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. 15 मई को छंटनी प्रक्रिया पूरी होगी. 17 मई को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें