HP Lok Sabha Election: प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान, 'कंगना रनौत युवा हैं और विक्रमादित्य सिंह टक्कर...'
Pratibha Singh on Mandi Seat: मंडी सीट से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह का चुनाव लड़ना तय है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है. यहां से बीजेपी ने कंगना रनौत को मैदान में उतारा है.
![HP Lok Sabha Election: प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान, 'कंगना रनौत युवा हैं और विक्रमादित्य सिंह टक्कर...' Pratibha Singh comment on Kangana Ranaut Vikramaditya Singh Mandi Lok Sabha Seat ANN HP Lok Sabha Election: प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान, 'कंगना रनौत युवा हैं और विक्रमादित्य सिंह टक्कर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/58081700de7be2e0f733e665f4e62be11712580289525129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HP Lok sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में साथ में और आखिरी चरण में 1 जून को चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी चारों लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस में अब अभी प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. इस पर आखिरी मुहर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगती है.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि विक्रमादित्य सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर देख रही है. वह कंगना रनौत को मजबूती के साथ टक्कर दे सकते हैं.
विक्रमादित्य सिंह का युवा होना उनके पक्ष में- प्रतिभा सिंह
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह के युवा होने का फैक्टर उनके पक्ष में है. मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत एक युवा हैं. ऐसे में उनका टक्कर देने के लिए एक युवा नेता की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह एक यूथ आइकॉन हैं. ऐसे में क्षेत्र का युवा भी उनके साथ जुड़ेगा. इन्हीं तथ्यों के आधार पर सभी ने पैनल में उनका नाम सुझाया. प्रतिभा सिंह ने कहा मौजूदा सांसद होने के नाते उनका टिकट काटना आसान नहीं है, लेकिन सभी तथ्यों का आधार पर सभी नेताओं में विक्रमादित्य सिंह के नाम का सुझाव आया है.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि विक्रमादित्य सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर देख रही है. वह कंगना को मजबूती के साथ टक्कर दे सकते हैं.@ABPNews @INCIndia pic.twitter.com/PL58KXK98S
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) April 8, 2024
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बीते दिन एक बयान पर भी प्रतिभा सिंह ने प्रतिक्रिया दी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह बड़े नेता हैं. वह कोई बच्चे नहीं हैं, जो उनके उकसाने से पार्टी छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा कि राजिंदर राणा एक बड़ा चुनाव जीत कर आए थे. सुधीर शर्मा चार बार के विधायक और पूर्व में मंत्री रहे भी थे. ऐसे में इन नेताओं की भी सरकार से कई आशाएं थी और इस बात को उन्होंने भी सरकार के समक्ष बार बार रखा था. समय रहते अगर इन नेताओं को तरजीह दी जाती, तो ऐसी स्थिति पैदा नहीं होती. विक्रमादित्य सिंह को पार्टी आलाकमान ने ही इन नेताओं के साथ समन्वय बिठाने के निर्देश दिए थे.
कंगना रनौत के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह ने कसी कमर, कहा- 'वो हिमाचल की बेटी लेकिन...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)