Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात भी की. इस बीच प्रियंका गांधी के दौरे की तारीफ करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि, मैं उनकी अभारी हूं कि उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दुख दर्द बांटा. साथ ही सरकार को भी ज्यादा से ज्यादा पीड़ित परिवारों की मदद करने का निर्देश दिया है.


'पीएम मोदी ने नहीं की मदद'


सांसद प्रतिभा सिंह ने आगे कहा कि, यह मेरा कर्तव्य है कि हिमाचल प्रदेश की चिंता को पीएम के ध्यान में लाया जाए. मैंने अपने सभी सांसदों को पत्र लिखा है कि हमें एक साथ जाकर पीएम से मिलना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री को आगाह करूंती हूं कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश पर एक शब्द भी नहीं बोला. जहां ऐसी त्रासदी हुई और इसके लिए कोई वित्तीय सहायता की घोषणा नहीं की गई. मैं इस मुद्दे को संसद में भी उठाऊंगी कि हिमाचल प्रदेश की मदद की जानी चाहिए.






'प्रदेश में स्थिति बेहद दर्दनाक'


वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्थिति बेहद दर्दनाक है यहां जितना नुकसान वीडियो में नजर आ रहा था. यह नुकसान उससे कई ज्यादा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग बेहद दुखी हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि यह आपदा का वक्त है और इसका राजनीतिक कारण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी एकजुट होकर हिमाचल की मदद करें.



Himachal Floods: आपदा प्रभावितों को सुक्खू सरकार की बड़ी राहत, घर गंवाने वालों का किराया चुकाएगी सरकार