Himachal Elections Date: चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह का बयान, 'मुझे विश्वास है कि...'
Himachal Pradesh Lok Sabha election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रतिभा सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.
Pratibha Singh Baghel on Himachal Pradesh Lok Sabha Election: देश भर में आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग ने यह जानकारी दे दी है कि हिमाचल प्रदेश में एक जून को वोटिंग होगी. वहीं, दो सीटों पर उपचुनाव भी है, जिसके लिए मतदान भी इसी दिन होगा. अब हिमाचल कांग्रेस की सीनियर नेत्री प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
प्रतिभा सिंह ने कहा, ''जल्दी ही जो हम इलेक्शन का सामना करने जा रहे हैं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस उसमें भारी बहुमत से जीतेगी. हम 6 की 6 सीटों पर जीतेंगे.''
#WATCH | Shimla: On the announcement of 2024 Lok Sabha election dates, Himachal Pradesh Congress president Pratibha Singh says, " Congress had started its campaign already, we have gone to every constituency, spoke to people and also heard their opinions. I have full confidence… pic.twitter.com/tYKlPvTqdA
— ANI (@ANI) March 16, 2024
'हम 6 की 6 सीटों पर जीतेंगे'
हिमाचल कांग्रेस की नेत्री प्रतिभा सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी ने तो बहुत पहले से अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. हम हर क्षेत्र में जाकर लोगों को अपनी बात भी कह चुके हैं. लोगों की आवाज को भी सुन चुके हैं और मुझे लगता है कि जल्दी ही जो हम इलेक्शन का हम सामना करना जा रहे हैं मुझे उसमें मुझे पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस उसमें भारी बहुमत से जीतेगी. हम 6 की 6 सीटों पर जीतेंगे.''
'बाय इलेक्शन में भी जीतेंगे'
हिमाचल में हो रहे बाय इलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि ''जो यह बाय इलेक्शन आए हैं उसमें भी हम दावा करते हैं कि हम उन सीटों पर जिनको भी कांग्रेस हाईकमान टिकट देती है उनके लिए हम पूर्ण जोर मेहनत करेंगे. रात दिन मेहनत करेंगे और उनको जीत दिलाएंगे.''
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सभी चारों लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Bypolls Dates: हिमाचल में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान, ये है पूरा शेड्यूल