हिमाचल में BJP के सरकार बनाने के दावों पर प्रतिभा सिंह ने दिया ऐसा बयान, क्या हैं संकेत?
Himachal Political Crisis: विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने हिमाचल के मंत्री पद से इस्तीफा वापस ले लिया. इसके एलान से पहले हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बातचीत की.
Himachal Pradesh News: हिमाचल में सियासी संकट के बीच कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले विक्रमादित्य सिंह मान गए और अपना इस्तीफा वापस ले लिया. इससे पहले पर्यवेक्षकों के साथ हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद जब प्रतिभा सिंह से ये सवाल किया गया कि बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर रही है, इस पर उन्होंने कहा कि देखते हैं आगे क्या होता है. दिलचस्प है कि प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के दावों को न तो खारिज किया और न ही सही बताया.
विक्रमादित्य सिंह के फैसले पर क्या बोंली प्रतिभा सिंह?
वहीं बेटे विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे के फैसले पर प्रतिभा सिंह ने कहा, "आप लोग जानते हैं कि जब से सरकार बनी थी कुछ बातें ठीक से नहीं चल रही थीं. हमने बार बार ये बात अपने हाईकमान के ध्यान में लाई. हम चाहते थे कि वो बैठकर इसका समाधान निकालते. उनको भी बुलाते और हमें भी बुलाते और इस बात का समाधान निकालते, आज हम स्थिति पर नहीं पहुंचते. अब एक साल से ऊपर हो चुका है. कोई निर्णय नहीं लिया कोई फैसला नहीं लिया, जिसकी वजह से हम इन चीजों का सामना कर रहे हैं. जहां तक विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे की बात है, उसने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है. उसने कैबिनेट से इस्तीफा दिया है."
#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh Congress chief Pratibha Virbhadra Singh says, "You all know that after the formation of the government, some things were not going well. We had informed the party high command about this to resolve it. More than a year has passed but no decision… pic.twitter.com/CTFzmCFQB2
— ANI (@ANI) February 28, 2024
विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा?
प्रतिभा सिंह के इस बयान के कुछ देर बाद ही विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस लेने का एलान कर किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हमने पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की है और वर्तमान में जो परिस्थितियां बनी हुई हैं उसके बारे में जानकारी दी है. इसलिए जब तक इसका निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक मैं अपनी इस्तीफे के लिए दबाव नहीं बनाऊंगा. फाइनल फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा."