Himachal Politics: प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान, 'जो नेता सरकार में पद संभाल रहे हैं उन्हें पार्टी में...'
Pratibha Singh News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की पूरी इकाई को हाल ही में भंग कर दिया गया था. नए टीम को लेकर प्रतिभा सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया की.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गुरुवार (14 नवंबर) को पार्टी की राज्य कार्यसमिति और जिला-ब्लॉक इकाइयों का पुनर्गठन करने की बात कही है. राज्य के एआईसीसी प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ विचार-विमर्श के बाद उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी.
प्रतिभा सिंह ने कहा, "मैंने पहले ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ इस मामले में बातचीत की है, जिन्होंने पहले राज्य के प्रभारी से परामर्श करने की सलाह दी है." उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह अगले 3 से 4 दिनों में उनसे मिलने की योजना बना सकती है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 6 नवंबर को जिला और ब्लॉक इकाइयों के साथ एचपीसीसी को भंग कर दिया था. भंग करने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह अपने पद पर बनी हुई हैं. एक व्यक्ति, एक पद के सिंद्धातों को मानने वाली प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी प्रभारी से बातचीत करने और वरिष्ठ नेताओं की राय जानने के बाद ही नई टीम में सक्रिय नेता और युवा शामिल होंगे.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैंने कांग्रेस विधायक दल में हमेशा से 'एक व्यक्ति, एक पद' का मुद्दा उठाया है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार में पद संभाल रहे नेताओं को पार्टी में अपना पद छोड़ देना चाहिए और उनकी जगह नए लोगों को लाने के सुझाव का समर्थन करना चाहिए.
पार्टी में गुटबाजी के दावों का खंडन करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री सुक्खू से मिलकर पार्टी के आलाकमान को इकाइयों को भंग करने के लिए एक पत्र भी लिखा था." प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत जारी है.
यह भी पढ़ें- संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत ने खारिज की स्थानीय लोगों की एप्लीकेशन, अब सोमवार को सुनवाई