Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच नेताओं के बीच बयानबाजी और भी तेज होती जा रही है. इस बीच अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का एक नया बयान फिर वायरल है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर में कांग्रेस प्रत्याशी और अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के प्रचार के दौरान उन्होंने कंगना रनौत पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को सिर्फ देखने के लिए ही भीड़ इकट्ठा हो रही है. यह भीड़ वोट में तबदील नहीं होगी.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, "सारा सेंटर का मीडिया और सोशल मीडिया सब उन्हें ही हाईलाइट कर रहे हैं. सब उसको दिखा रहे हैं. लोग भी जब फेसबुक में देखते हैं या व्हाट्सएप पर देखते हैं, तो लोगों को लगता है कि हमें भी इसे देखना था कि वह कैसी है. हमें देखना था कि हसीन परी कैसी है."
'वोट में नहीं होगा तब्दील'
उन्होंने कहा, "कुछ लोग देखने के लिए जा रहे हैं कि वह क्या चीज है. कई दफा अट्रैक्शन होता है कि यह क्या चीज है. ऐसा नहीं है. हमें भी पता है कि कुछ लोग ऐसे देखने के लिए जा रहे हैं. यह वोट में तबदील नहीं होगा. ठीक है, उसे मौका मिलता. 8-10 साल काम करती, तो लोग उसे सरहाते."
'केंद्र सरकार ने हिमाचल की मदद नहीं की'
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रचार के दौरान कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश की कोई मदद नहीं की. पीएम मोदी यह तो कहते थे कि गुजरात के बाद उनका दूसरा कर हिमाचल ही है, लेकिन यहां कोई मदद नहीं की गई."
उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई आवाज नहीं उठाई. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह खुद प्रधानमंत्री से मिली और उन्होंने उनसे मदद करने का आग्रह किया, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी बात नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को कोई मदद नहीं मिली, तब केंद्र सरकार राज्य सरकार ने अपने स्तर पर ही प्रभावितों के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपये का आपदा राहत पैकेज जारी किया.
ये भी पढ़ें