Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार का बुधवार को दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया. इस मौके पर बिलासपुर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने मंच पर आकर जनता और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की.
इस दौरान जब हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भाषण दे रही थी, तब अचानक बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर उन्हें रोकने के लिए वहां पहुंच गए. बंबर ठाकुर ने प्रतिभा सिंह को भाषण खत्म के लिए कहा. इस पर प्रतिभा सिंह नाराज हो गईं.
प्रतिभा सिंह हो गईं नाराज़
प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह अपना भाषण खत्म ही करने वाली थीं. वे संगठन की बात कर रही हैं, लेकिन अगर संगठन की बात नहीं सुनना चाहते तो वह भाषण को खत्म कर रही हैं. प्रतिभा सिंह ने इसके बाद हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला का आभार व्यक्त किया और साथ ही सरकार के काम के लिए भी आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं और मीडिया का आभार व्यक्त कर अपना भाषण खत्म किया. इसके बाद प्रतिभा सिंह ने बंबर सिंह को एक बार दोबारा हिदायत दी कि जब कोई भाषण दे रहा हो, तो इस तरह उसे बीच में नहीं रोकना चाहिए. यह गलत बात है. इस दौरान प्रतिभा सिंह खासी नाराज नजर आईं. इसके बाद प्रतिभा सिंह की बॉडी लैंग्वेज भी असहज हो गई और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की.
सियासी गलियारों में प्रतिभा सिंह की नाराजगी की चर्चा
जिस वक्त हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भाषण खत्म करने के लिए कहा गया, तब उन्हें बोलते वक्त हुए सिर्फ 13 मिनट का ही वक्त हुआ था. प्रतिभा सिंह सरकार के काम के साथ संगठन को लेकर भी अपनी बात रखना चाह रही थी, लेकिन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर किसी वरिष्ठ नेता के कहने पर वहां पहुंचे और प्रतिभा सिंह को उन्होंने भाषण खत्म करने के लिए कहा. प्रतिभा सिंह इस पर नाराज हुईं और जय हिंद, जय हिमाचल के नारे के साथ अपना भाषण खत्म कर दिया. अब प्रतिभा सिंह की यह नाराजगी एक बार फिर सियासत के गलियारों में हलचल मचाने लगी है.
इसे भी पढ़ें: अतुल सुभाष सुसाइड केस पर BJP सांसद कंगना रनौत का बड़ा बयान, 'एक गलत महिला का उदहारण लेकर...'