(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: हिमाचल में शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का हाल बेहाल, 3 KM पैदल चलकर गर्भवती महिला को पहुंचाना पड़ा अस्पताल
Jubbal Kotkhai Viral Video: हिमाचल प्रदेश के जुब्बल में एक गर्भवती महिला को पेट में दर्द शुरू हुआ, तो उसे मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Pregnant Woman Viral Video: देशभर के पहाड़ी राज्यों में हिमाचल प्रदेश को नंबर वन बताने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. यह दावे उस समय फिसड्डी साबित होते हैं, जब आजादी के 75 साल पूरे हो जाने के बाद भी लोग सड़क की मूलभूत सुविधा से महरूम नजर आते हैं. देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन यहां कथित अमृत दूर यहां लोगों को मूलभूत सुविधा ही नहीं मिल पा रही है.
मामला हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र का है. यहां लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए पहाड़ी रास्ते पर तीन किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है. जुब्बल के नडाल गांव में एक गर्भवती महिला को जब पेट में दर्द शुरू हुआ, तो उसे मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए गांव वालों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. गर्भवती महिला को गांव के लोगों ने कुर्सी पर बैठा कर मुख्य सड़क तक पहुंचाया.
सरकार से सड़क सुविधा देने की अपील
गर्भवती महिला को मुख्य सड़क तक पहुंचाने का वीडियो स्थानीय युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से अपील करते हुए कि जल्द से जल्द इलाके को रोड के साथ जोड़ा जाए. यह गांव जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की कुड्डू पंचायत के तहत आता है. गांव में करीब 30 घर हैं और जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है, तो उसे इसी तरह मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. गांव से सड़क तक पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे का वक्त लग जाता है और इस बीच मरीज की हालत ज्यादा गंभीर हो जाती है.
फिसड्डी साबित होते हैं राजनीतिक दलों के वादे
हर बार चुनाव से पहले राजनीतिक दल लोगों से बड़े-बड़े वादे करते हैं. वोट मांगने के वक्त हर मांग को पूरे करने का आश्वासन देते हैं, लेकिन बावजूद इसके लोगों को मूलभूत सुविधा से महरूम रहना पड़ता है. हर बार चुनाव सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर लड़ा जाता है, लेकिन यहां के लोगों के लिए न तो सड़क है और न ही स्वास्थ्य सुविधा.
'सुख' की सरकार से रोड के सुख की उम्मीद
अब नडाल गांव के लोगों को सुख की सरकार से उम्मीद है कि वह उन्हें भी इस सरकार में सड़क का सुख मिल सकेगा, जिसकी मांग में लंबे समय से कर रहे हैं. यह विडंबना ही है कि राजधानी शिमला में आने वाले इस इलाके में आज तक गांव सड़क की सुविधा नहीं है. एक तरफ शिमला शहर को स्मार्ट बनाने की बात कही जा रही है. वहीं, दूसरी ओर लोग मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं. उम्मीद है कि सरकार इस वीडियो को देखने के बाद जागेगी और नडाल गांव के लोगों को सड़क सुविधा दी जाएगी, जिसके वे हकदार हैं.