Prem Kumar Dhumal Attacks On Congress: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दो अलग-अलग पार्टियां हैं. बीजेपी लोगों के लिए काम करती है, जबकि कांग्रेस केवल अपने लिए काम करती है. हमीरपुर में पार्टी की जिला इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं से पिछले विधानसभा चुनाव में मिली हार से निराश नहीं होने के लिए कहा और उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव में हार को जीत में बदलने के साथ-साथ जोश के साथ काम करने की अपील की.
प्रेम कुमार धूमल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हवाला देते हुए कहा, "टूटे दिल के साथ कोई खड़ा नहीं हो सकता और छोटे दिमाग से कोई बड़ा नहीं हो सकता." उन्होंने कहा, "कार्यकर्ताओं को निराशा छोड़कर संकल्प के साथ फिर से पार्टी को मजबूत करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए और आत्ममंथन करना चाहिए कि हम और क्या कर सकते थे और कहां कमी रह गई. परिवर्तन तब तक नहीं होता जब तक हम इसे अपने दिल से नहीं चाहते."
हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मिली थी हार
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हमीरपुर जिला एक बार फिर पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा और सभी को प्रेरणा देगा. इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने की. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था. हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों में बीजेपी के सिर्फ 25 सीटों पर ही जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस ने 40 साटों में कामयाबी पाते हुए सत्ता में वापसी की थी. 3 सीटों अन्य के खाते में गई थीं.
ये भी पढ़ें- Watch: शिमला के रिज मैदान पर चल रहा था पर्यटकों का नाच-गाना, तभी हो गई पुलिस की एंट्री, जानें- फिर क्या हुआ?