Snowfall in Shimla: शिमला में बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने सभी विभागों को प्रो-एक्टिव रहने के सख्त निर्देश दिए हैं. बर्फबारी के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए शिमला को पांच सेक्टर में बांटा है. हर सेक्टर में एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है, ताकि काम सही तरीके से किया जा सके.


जिला उपायुक्त के सख्त निर्देश 
शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने जल शक्ति विभाग और शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के अधिकारियों को बर्फबारी के दौरान पीने की पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी बर्फबारी के दौरान अबाधित बिजली उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.


बर्फबारी के दौरान सबसे पहले अस्पताल जाने वाले रास्तों को खोलना प्राथमिकता रहेगी. इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस के टायर पर चेन लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि बर्फबारी में भी एंबुलेंस चलाई जा सके. शिमला के दुर्गम इलाके डोडराक्वार, रामपुर उपमंडल के पन्द्रहबीश और काशापाट में खाद्य आपूर्ति स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि स्थानीय लोगों को बर्फबारी के दौरान कोई परेशानी न हो.


यह हैं शिमला के पांच सेक्टर, जानें किसके पास क्या जिम्मेदारी?
• सेक्टर-1- संजौली, ढली, कुफरी, गलू, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां, भटाकुफर और मल्याणा. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला ग्रामीण निशांत ठाकुर होंगे.
• सेक्टर-2- ढली-संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार, विक्ट्री टनल, टूटीकंडी क्रॉसिंग, छोटा शिमला, नवबहार, संजौली चौक, भराड़ी, लौंगवुड, कैथु, चौड़ा मैदान, एजी ऑफिस, अनाडेल और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय. इसके प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत भारद्वाज होंगे.
• सेक्टर-3- टूटीकंडी बाईपास से शोघी, चक्कर, बालूगंज, टूटु, जतोग, नाभा, फागली, रामनगर, खलीणी, बीसीएस, न्यू शिमला, विकास नगर, पंथाघाटी और मैहली. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला शहरी भानू गुप्ता होंगे.
• सेक्टर-4- डीसी ऑफिस, ओकओवर, राजभवन, बैनमोर, यूएस क्लब, रिज, जोधा निवास, होलीलॉज, जाखू, रिच माउंट, रामचन्द्र चौक, कमला नेहरू अस्पताल और उच्च न्यायालय. इसकी प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा होंगी.
• सेक्टर-5- हिमाचल प्रदेश सचिवालय, छोटा शिमला, ब्रॉकहॉस्ट, कसुम्पटी और पंथाघाटी. इसके प्रभारी शिमला के एडीसी अभिषेक वर्मा होंगे.


यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'हिमाचल का गला घोंट रहे BJP नेता, केंद्र से नहीं आने दे रहे मदद', डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री का आरोप