President Draupadi Murmu Shimla Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, 1500 से अधिक जवान रहेंगे तैनात
Shimla: शिमला पुलिस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह अतिरिक्त बटालियन के जवानों की भी मदद लेगी. इसके अलावा सीआईडी के जवान भी राष्ट्रपति की व्यवस्था में लगे रहेंगे.
President Draupadi Murmu Shimla Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अप्रैल को शिमला दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान वे राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट में रुकेंगी. यहां राष्ट्रपति का हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होने का कार्यक्रम है. दरअसल, वे गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी स्कॉलर को सम्मानित करेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए प्रेसिडेंट के बॉडीगार्ड भी शिमला पहुंच गए हैं. प्रदेश सरकार भी उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.
आपको बता दें कि राजधानी शिमला में पुलिस ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी है. शिमला पुलिस राष्ट्रपति की सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह अतिरिक्त बटालियन के जवानों की भी मदद लेगी. इसके अलावा सीआईडी के जवान भी राष्ट्रपति की व्यवस्था में लगे रहेंगे. शिमला पुलिस के करीब 1 हजार 500 जवान राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे. शिमला को छह अलग-अलग सेक्टर में बांट दिया गया है. हर सेक्टर में पुलिस अधिकारी नोडल ऑफिसर के तौर पर तैनात रहेंगे.
बॉर्डर इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अप्रैल को शिमला पहुंचेगी. यहां वे छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास में रुकेंगी और 21 अप्रैल को वापस दिल्ली रवाना होंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले बॉर्डर के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. हिमाचल प्रदेश में गाड़ियों की चेकिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. हिमाचल के बॉर्डर एरिया परवाणू, कांगड़ा और चंबा के अलावा चीन से सटे इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर शहर की जनता के साथ पूरे प्रदेश के लोग उत्साहित हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगी.