President Draupadi Murmu Shimla Visit: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( Draupadi Murmu) 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक शिमला (Shimla) दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान वो छराबरा स्थित राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट में रुकेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh University) विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
इसके अलावा 20 अप्रैल को राष्ट्रपति का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी (Indian Institute Of Advanced Study) में भी जाने का कार्यक्रम है. यहां वो उच्च शिक्षा हासिल कर रहे स्कॉलर्स से चर्चा करेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में हिमाचल प्रदेश सरकार राजभवन में विशेष डिनर का भी आयोजन करेगी.
बंद रहेगी यह सड़क
19 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केनेडी चौक से बालूगंज की सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित रहेगी. यह नियम इमरजेंसी वाहनों पर लागू नहीं होगा. इसके अलावा राष्ट्रपति के दौरे के चलते 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी भी आम जनता के लिए बंद रहेगा.
लोकल बसों की होगी सामान्य आवाजाही
शिमला में वीवीआईपी मूवमेंट के साथ आम जनता की सुविधा के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रकों को दोपहर के बाद आईएसबीटी क्रॉसिंग से विक्ट्री टनल, लक्कड़ बाजार, छोटा शिमला, संजौली और ढली नहीं जाने दिया जाएगा. बड़ी गाड़ियां सिर्फ रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक इस सड़क पर चल सकेंगी. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाली बसों को तारादेवी-आईएसबीटी-बायपास चौक-आईएसबीटी-खलीनी, मैहली-ढली को भेजा जाएगा. वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सिर्फ लोकल बसों को ही आईएसबीटी क्रॉसिंग से विक्ट्री टनल, लक्कड़ बाजार, छोटा शिमला, संजौली और ढली की तरफ भेजा जाएगा.
यहां है पार्किंग की सुविधा
लोगों की सुविधा के लिए शिमला की अलग-अलग 10 पार्किंग में गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा होगी. लिफ्ट पार्किंग पर 590, नगर निगम की पार्किंग के तीसरे और चौथे फ्लोर पर 135, पांचवें फ्लोर पर 60 गाड़ियों की पार्किंग होगी. इसके अलावा टूटीकंडी पार्किंग में 800, छोटा शिमला पार्किंग में 500, संजौली पार्किंग में 370, होटल हॉलिडे होम की पार्किंग में 127, स्नोव्यू पार्किंग में 15, रेलवे विंटर फील्ड पार्किंग में 300 और गुरुद्वारा पार्किंग में 15 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी.
Himachal Pradesh: बीच सड़क पर पलटी बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती की कार, लाठियानी के पास हुआ हादसा