President Draupadi Murmu Shimla Visit: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) चार दिवसीय शिमला (Shimla) प्रवास पर हैं. अपने प्रवास के तीसरे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मशोबरा (Mashobra) स्थित राष्ट्रपति निवास को आम जनता के लिए खोलने की आधिकारिक घोषणा कर दी. 23 अप्रैल से आम जनता राष्ट्रपति निवास का दीदार कर सकेगी. राष्ट्रपति निवास को पहले प्रेजीडेंशियल रिट्रीट के नाम से जाना जाता था.
राष्ट्रपति ने इस निवास को खोलने की आधिकारिक घोषणा के बाद अपने आधिकारिक निवास पर 'एट होम' का भी आयोजन किया. इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी मौजूद रहे. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) और उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने भी एट होम में हिस्सा लिया. इस दौरान समारोह में अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे
यहां करें ऑनलाइन बुकिंग
यहां प्रवेश के लिए 15 अप्रैल से राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. यहां आना सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए 30 जून तक प्रवेश निशुल्क रहेगा. भ्रमण के लिए भारतीय नागरिकों के लिए 50 रुपये और विदेशी नागरिकों के लिए 250 रुपये शुल्क तय किया गया है.
आम जनता देख सकेगी राष्ट्रपति से जुड़ी चीजें
राष्ट्रपति निवास में आम लोग राष्ट्रपति के जीवन से जुड़ी स्मृतियां, डाइनिंग हॉल और अन्य कलाकृतियां निहार सकेंगे. इसके अलावा बगीचे, टयूलिप गार्डन और सजावटी फूल भवन की सुंदरता को भी आम जनता देख सकेगी. इससे पहले राष्ट्रपति निवास नई दिल्ली और हैदराबाद को आम जनता के लिए खोला गया है. वहां भी भारी संख्या में लोग राष्ट्रपति निवास का दीदार करने के लिए आते हैं. अब पहाड़ों में देवदार के पेड़ों के बीच बने इस राष्ट्रपति निवास को भी आम जनता नजदीक से देख सकेगी.