President Himachal Visit: हिमाचल के शिमला पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गर्मजोशी से राज्यपाल और CM सुक्खू ने किया स्वागत
President Droupadi Murmu Shimla Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार दिवसीय शिमला प्रवास पर पहुंच चुकी हैं. शिमला प्रवास के दौरान राष्ट्रपति मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट में रुकेंगी.
President Droupadi Murmu Reached Himachal: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार दिवसीय शिमला प्रवास पर पहुंच चुकी हैं. मंगलवार दोपहर 12:30 पर कल्याणी हेलीपैड में लैंडिंग हुई. अपने शिमला प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट में रुकेंगी. इस दौरे पर उनका कई कार्यक्रमों में शामिल होने का प्लान है. मशोबरा स्थित कल्याणी हेलीपैड पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. राष्ट्रपति के साथ उनके परिजन भी उपस्थित रहे.
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, राष्ट्रपति के दौरे के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, आरट्रैक से लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. संधू, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सचिव सामान्य प्रशासन भरत खेड़ा और प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
अपने शिमला प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से उनके सम्मान में दिए गए भोज में शामिल होंगे. 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी. कार्यक्रम दोपहर 3:10 पर शुरू होगा. 20 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी जाने का कार्यक्रम है. संस्थान में शोध कर रहे स्कॉलर्स के साथ भी संवाद करेंगी.
राष्ट्रपति प्रवास के लिए सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला प्रवास को सफल बनाने के लिए पूरी प्रदेश सरकार ने तैयारियां कर रखी हैं. शिमला में करीब 1 हजार 500 जवान सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं. शिमला शहर को 6 सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टरों में वरिष्ठ अधिकारी को नोडल ऑफिसर के रूप में तैनात किया गया है. वीवीआईपी मूवमेंट के साथ आम जनता को सुविधा के लिए सरकार-प्रशासन ने तैयारियां कर रखी है. इस दौरान प्रशासन ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है.