President Draupadi Murmu Himachal Pradesh Visit: देश के राष्ट्रपति हर साल गर्मियों के मौसम में शिमला आते हैं. देश की मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले महीने शिमला सकती हैं. उनका दौरा 4 मई से लेकर 8 मई तक शिमला में प्रस्तावित है. इसके लिए जिला प्रशासन अपने स्तर पर तैयारी में भी जुटा हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी राष्ट्रपति मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास में ही रुकेंगी. 


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 मई को दिल्ली से शिमला पहुंचेगी और अपने आधिकारिक निवास स्थान दी रिट्रीट में रुकेंगी. 5 मई को राष्ट्रपति कैचमेंट एरिया का दौरा करेंगी. इसके बाद 6 मई को वह जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगी और शाम के वक्त शिमला वापस आएंगी. 7 मई को राष्ट्रपति संकट मोचन मंदिर और तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शाम के वक्त मालरोड पर भ्रमण करेंगी.


इसके बाद उनका ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का में शामिल होने का कार्यक्रम है. सांस्कृतिक संध्या के बाद राज भवन में रात्रि भोज का आयोजन होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 मई को सुबह शिमला से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगी.


पिछले साल अप्रैल महीने में शिमला आई थीं राष्ट्रपति 
साल 2023 में द्रौपदी मुर्मू 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक शिमला प्रवास पर थीं. यहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी. राष्ट्रपति ने जाखू मंदिर जाकर भी भगवान हनुमान के दर्शन किए थे. इस साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला के प्रस्तावित दौरे को लेकर शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने अन्य अधिकारीयों के साथ जुब्बड़हट्टी हवाईअड्डा का निरीक्षण किया. 


उपायुक्त ने हवाई अड्डे पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इसके बाद उन्होंने जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा से शिमला के लिए आने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सभी कमियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. राष्ट्रपति के शिमला दौरे पर आने से पहले सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने की तैयारियां जोरों पर हैं. 


यह भी पढ़ें: हिमाचल HC में संसदीय सचिवों की नियुक्ति मामले में अब 8 मई को होगी सुनवाई, किसने क्या दलीलें दी?