Priyanka Gandhi Himachal Pradesh Visit: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 10 सितंबर से पहले हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी. वह आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द साझा करेंगी. प्रियंका गांधी पहले भी तीन बार हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी के दौरान आने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन खराब मौसम और रेड अलर्ट घोषित होने के कारण वह नहीं आ सकीं.


बीते 21 अगस्त को प्रियंका के सोलन (Solan) पहुंचने का कार्यक्रम तय हो गया था. उनकी सुरक्षा और सहयोगी टीम 20 अगस्त को सोलन भी पहुंच गई थीं. प्रियंका को भी दिल्ली से रवाना होना था, लेकिन 21 अगस्त को बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) होने की वजह से उन्हें कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.


अब प्रियंका गांधी का हिमाचल आने का कार्यक्रम फाइनल हो गया है. वह प्रदेश में आकर भारी बारिश और बादल फटने से हुए नुकसान का निरीक्षण कर प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका गांधी का हिमाचल प्रदेश से गहरा नाता है. वह समय-समय पर हिमाचल प्रदेश आकर लोगों से मिलती रहती हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने में प्रियंका गांधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केंद्र सरकार से हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग भी कर चुकी हैं.


हिमाचल को भारी नुकसान
हिमाचल प्रदेश में बारिश में इस सीजन में जमकर तबाही मचाई. मानसून अपने साथ बारिश ही नहीं आफत भी लेकर आई. बारिश की वजह से हुई अलग-अलग घटनाओं में अब तक 381 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा अलग-अलग घटनाओं में 360 लोग घायल भी हुए हैं. प्रदेश में 38 लोग अब भी लापता हैं. सरकार को अब तक 8642.83 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.


प्रदेश में 2 हजार 446 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, जबकि 10 हजार 648 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा. इसके अलावा 312 दुकानें और 5 हजार 517 पशु घर भी तबाह हो गए. प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक 161 भूस्खलन और 72 फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को 2927.01 करोड़ रुपये का हुआ है.


ये भी पढ़ें-  Shimla News: शिमला में अब भी टेंपरेरी शेल्टर होम में रहने को मजबूर हैं लोग, करना पड़ रहा परेशानी का सामना