Priyanka Gandhi Himachal Visit: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात भी की. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की पीठ भी थपथपाई. उन्होंन कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह आपदा में प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का बेहतरीन काम कर रहे हैं. वह खुद 24 घंटे सक्रिय हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्थिति बेहद दर्दनाक है यहां जितना नुकसान वीडियो में नजर आ रहा था. यह नुकसान उससे कई ज्यादा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग बेहद दुखी हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि यह आपदा का वक्त है और इसका राजनीतिक कारण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी एकजुट होकर हिमाचल की मदद करें.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य के लोग श्रमदान कर रहे हैं और बढ़-चढ़ कर आर्थिक मदद भी प्रदान कर रहे हैं. जिस भावना के साथ राज्य के सभी लोगों ने इस मुश्किल घड़ी का सामना किया है, वह पूरे देश के लिए मिसाल है. राज्य सरकार अपने संसाधनों से प्रभावित परिवारों की भरपूर मदद करने का प्रयास कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार की मदद के बिना हिमाचल प्रदेश को फिर से पटरी पर लाना मुश्किल है. इसलिए केंद्र सरकार को इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए और हिमाचल प्रदेश की खुल कर मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश की मदद करते हुए यह नहीं देखना चाहिए कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है या भाजपा की.
प्रियंका गांधी ने उठाई बागवानों की आवाज
प्रियंका गांधी ने कहा कि आपदा में बागवानों और किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है और केंद्र सरकार को उनके बारे में भी सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ बड़े उद्योगपतियों ने हिमाचल प्रदेश में सेब के दाम घटाए हैं. इससे सेब बागवानों को घाटा हो रहा है. यही नहीं, केंद्र सरकार ने वॉशिंगटन एप्पल पर इंपोर्ट डयूटी को भी कम कर दिया है. इससे हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि आपदा में पहले ही हिमाचल प्रदेश का नुकसान हुआ है. ऐसे में केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश के बागवानों के हितों के बारे में सोचना चाहिए. प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा कि आपदा के वक्त उन्हें किसकी मदद करनी चाहिए अमेरिका के बागवानों की या फिर हिमाचल के बागवानों की?