Himachal Floods: हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश ने प्रदेश भर में जमकर तबाही मचाई है. प्रदेश सरकार को बारिश की वजह से अब तक आठ हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव और हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई. प्रियंका गांधी ने इस कठिन समय में हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए प्रार्थना भी की.
प्रियंका गांधी ने क्या लिखा?
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश सरकार के कदमों की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उठाई जा रहे कदम सराहनीय और संवेदनशील हैं. प्रियंका गांधी ने लिखा- 'आपदा के इस कठिन समय में मेरी प्रार्थनाएं हिमाचल वासियों के साथ हैं. कई राज्यों ने हिमाचल प्रदेश की मदद के लिए सराहनीय व संवेदनशील कदम उठाया है. केंद्र सरकार से अपील है कि त्रासदी से हुए भारी नुकसान को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाये, ताकि आपदा का नुकसान झेल रहे हमारे बहनों-भाईयों को उचित व जल्द राहत मिल सके. इस भयावह आपदा के समय सभी देशवासियों को हिमाचल वासियों के साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए.'
अब तक 8450.00 करोड़ रुपए का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक 8450.00 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा 2 हजार 346 घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. प्रदेश में 10 हजार 135 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. इसके अलावा 303 दुकानों और 5 हजार 048 पशु घर भी तबाह हो चुके हैं. 24 जून से लेकर अब तक प्रदेश भर में 156 लैंडस्लाइड और 63 फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई हैं. प्रदेश में 367 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, जबकि 40 लोग अभी लापता हैं. प्रदेश भर में हुई बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में 343 लोग घायल भी हुए हैं.