Priyanka Gandhi in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख फाइनल हो गई है और इसी के साथ कांग्रेस जीत की कोशिशों में पूरी तरह से जुट चुकी है. आज ही पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कई बड़े वादों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनता से कहा है कि अगर इस बार कांग्रेस सत्ता में आती है तो सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया जाएगा. यह वादा शुक्रवार, 14 अक्टूबर को सोलन में जनसभा करते हुए प्रियंका गांधी ने किया. 


एक लाख रोजगार का भी वादा
हिमाचल प्रदेश के सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव ने यह बात कही. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस के सत्ता में वापस आने पर पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को एक लाख रोजगार देने के मुद्दे पर भी फैसला लिया जाएगा. इसी के साथ प्रियंका ने रैली में पार्टी का थीम सॉन्ग भी जारी किया. 


यह भी पढ़ें: HP Election 2022 Date: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे


कांग्रेस महासचिव ने किया मां शूलिनी के दर्शन
बता दें, जनसभा को संबोधित करने से पहले और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत करने से पहले प्रियंका गांधी सोलन के शूलिनी माता मंदिर पहुंची और देवी मां की पूजा की. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह,  नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू और वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने भी मौजूद रहे. इन सभी में रैली में भी अपने विचार रखे.


पीएम ने की थीं दो चुनावी रैलियां
प्रियंका गांधी की रैली से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना और चंबा में दो रैलियों को संबोधित किया था. पीएम ने ऊना से भारत की चौथी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई और कई प्रोजेक्टस का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.