Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सबसे आखिरी चरण यानी  1 जून को मतदान होना है. हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल जोर पकड़ चुका है. स्टार प्रचारकों का हिमाचल प्रदेश में जनसभा जारी है.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में प्रचार किया.


इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की मदद नहीं की.






प्रियंका गांधी का PM मोदी पर निशाना 


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव ने कहा, ''पिछले दस साल में मोदी सरकार ने केवल अपने खरबपति मित्रों को खुश करने की नीतियां बनाईं. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार के पास पैसे नहीं हैं, जबकि उन्होंने उद्योगपतियों को 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किए और देश के संसाधन उनको सौंपे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने सेब के कोल्ड स्टोर उद्योगपति मित्रों को सौंप दिए हैं, जो सेब के दाम कंट्रोल कर रहे हैं. इसकी वजह सेब बागवानों को सेब के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं.''


प्रियंका ने फिर उठाई सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी की बात


प्रियंका गांधी ने कहा कि इसके साथ ही विदेशी सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई. इससे सेब बागवानों को नुकसान हुआ. कांग्रेस 55 साल तक सत्ता में रही, लेकिन कभी भी जनता के हितों के साथ समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां आम जनता के खिलाफ है.


बीजेपी ने की सरकार गिराने की कोशिश- प्रियंका गांधी 


प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल देवभूमि और वीरभूमि है. यहां के लोग ईमानदार हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साजिश के तहत पूरे धनबल के साथ राज्य के ईमानदार लोगों की चुनी हुई ईमानदार सरकार को गिराने की कोशिश की.


उन्होंने कहा, 'मोदी को हिमाचल प्रदेश के लोगों से कोई प्यार नहीं है, बल्कि भाजपा नेताओं का एकमात्र मकसद सभी हथकंडे अपनाकर सत्ता हासिल करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना घर बताते हैं, लेकिन जब राज्य में आपदा आई तो वह एक बार भी हिमाचल प्रदेश नहीं आए. केंद्र की ओर से आपदा प्रभावितों के लिए एक पैसा तक नहीं दिया.''


इसे भी पढ़ें: 'टकाटक-टकाटक के नाम पर बोला जा रहा झूठ', हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल का कांग्रेस पर निशाना