Pro-Khalistan Slogan: हिमाचल प्रदेश में चिंतपूर्णी मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे मिले, पन्नू ने शेयर किया वीडियो
Pro-Khalistan Slogans: हिमाचल प्रदेश के मशहूर चिंतपूर्णी मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे मिले हैं. इस मामले में गुरपतवंत पन्नू का नाम भी आ रहा है. पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.
Pro-Khalistan Slogans in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे मिले हैं. दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दीवारों पर नारे मिलने के साथ-साथ प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो भी सार्वजनिक हो रहा है, जिसमें वह धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में पन्नू दीवारों पर उकेरी गई बातें दिखाते हुए कह रहा है कि 1984 के सिख दंगों में कथित रूप से शामिल कांग्रेस नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा.
पहले भी हिमाचल विधानसभा की दीवारों पर लिख चुके हैं खालिस्तानी
इस पूरे मामले को लेकर ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में बताया कि मामले की जांच चल रही है और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस वीडियो क्लिप की भी जांच कर रही है. यह पहली बार नहीं है जब राज्य में इस प्रकार की घटना सामने आई है. इससे पहले भी पिछले साल सात मई को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा की बाहरी चारदीवारी पर खालिस्तान समर्थक बैनर और भित्तिचित्र बनाए गए थे.
गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज
इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए और 153-बी और एचपी ओपन प्लेस (विरूपण निवारण) अधिनियम, 1985 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वीडियो क्लिप के आधार पर गुरपतवंत सिंह पन्नू को इस मामले में सह-अभियुक्त और मुख्य साजिशकर्ता आरोपित किया गया है और उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal News: CM सुक्खू ने की समीक्षा बैठक, जनहित के कामों को वक्त पर पूरा करने के दिए निर्देश
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply