PWD Minister Vikramaditya Singh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विपक्ष को सरकार के सकारात्मक प्रयास नजर नहीं आ रहे. इसलिए विपक्ष के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. लोक निर्माण मंत्री ने पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) के उस वक्तव्य की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार के तुलना पाकिस्तान (Pakistan) की शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार से की थी. उन्होंने कहा कि यह बयान पूर्व मंत्री की मानसिक स्थिति को दर्शाता है.


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं को अपनी सरकार के दौरान किए गए कामकाज की समीक्षा करनी चाहिए. इससे उन पता लगेगा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पूर्व सरकार ने किस तरह पटरी से उतर दिया था. इसी वजह से जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए आधारहीन और बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं, जो देश और प्रदेश के हित में नहीं हैं.


'सरकार को सकारात्मक सलाह देने के बारे में विचार करें बीजेपी'


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व बीजेपी सरकार पर हमला साधते हुए कहा कि उन्होंने कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने कोई उपलब्धि हासिल नहीं की. आखिर के छह महीने में लोगों को गुमराह करने के लिए 900 से ज्यादा संस्थान खोले गए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता समझदार है. बीजेपी सरकार के गुमराह करने के बावजूद वह उनकी बातों में नहीं आए और जनता ने कांग्रेस के सशक्त नेतृत्व को प्रदेश के विकास के लिए चुना. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं को आधारहीन बयानबाजी से बचकर सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश में काम करने के लिए सलाह देनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- Shimla News: 13 साल बाद भी नहीं मिला IIAS से चोरी हुआ प्राचीन अष्टधातु घंटा, आज तक खाली CBI के हाथ