Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. अब सिर्फ सातवें चरण का ही चुनाव बाकी रह गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी चुनावी प्रचार जोर पकड़ चुका है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी नाहन में जनसभा की. रविवार को आयोजित इस जनसभा में राहुल गांधी ने शिमला संसदीय क्षेत्र से अपने प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के समर्थन में वोट करने की मांग की. इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. 


राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ उद्योगपति 'मित्रों' को फायदा देने में लगे हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में आपदा आई, तब केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार की कोई मदद नहीं की.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश की कितनी मदद की. राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 9 हजार 900 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मांगी थी. ताकि आपदा में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. लेकिन, केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की मदद तो नहीं की, लेकिन अपने उद्योगपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ 20 और 25 उद्योगपतियों के लिए ही काम कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं से हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा किया.


 जनता से किए ये वादे


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार आने पर गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में हर महीने की 5 तारीख को 8 हजार 500 आएंगे. कांग्रेस हर महीने गरीब परिवारों को एक लाख रुपए देगी. उन्होंने युवाओं से 30 लाख सरकारी रोजगार देने का भी वादा किया. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अडानी सब के दामों को भी कंट्रोल कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी अधिकार दिया जाएगा. राहुल गांधी ने मनरेगा का मानदेय भी 400 रुपए प्रतिदिन करने का वादा किया.


कांग्रेस जनता की आवाज - राहुल गांधी 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की, लेकिन उसके बाद यहां चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की गई. उन्होंने जनता से कहा कि उन्हें यह याद रखना है कि यहां धनबल से सरकार गिराने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि वे और उनकी बहन प्रियंका गांधी दिल्ली में जनता की आवाज बनकर बैठे हैं और हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और उनकी टीम जनता की आवाज है.


Delhi Fire: 'दिल्ली के विवेक विहार में रॉकेट की तरह हवा में फट रहे थे ऑक्सीजन सिलेंडर', स्थानीय लोगों का दावा