Anand Sharma On Rahul Gandhi Disqualified: मूल रूप से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से संबंध रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शिमला (Shimla) पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के साथ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और अन्य कांग्रेस (Congress) नेताओं के साथ मुलाकात की. लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर आनंद शर्मा ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए वे निडर होकर लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी की निर्भीक मुहिम से केंद्र सरकार डर गई है. आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी लगातार सदन में अडानी मामले को लेकर जेपीसी (JPC) की मांग उठा रहे थे. इसी वजह से बीजेपी सरकार (BJP Government) ने डालकर यह फैसला लिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने का निर्णय उनकी आवाज को दबाने की नाकाम कोशिश है. आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत करवाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली. इस भारत जोड़ो यात्रा में देश भर से राहुल गांधी को अपार समर्थन मिला. इसी समर्थन से केंद्र की मोदी सरकार बुरी तरह डर गई है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह सांसदों की सदस्यता रद्द की जाती रही, तो एक दिन विपक्ष के सदस्य तो खत्म ही हो जाएंगे.
कानूनी लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस- आनंद शर्मा
आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन सोची-समझी साजिश के तहत उनको बात रखने से रोका जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पूर्ण विश्वास है. न्यायपालिका को भी अपनी भूमिका निभाने के बारे में विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में आउटसोर्स कर्मियों के लिए बनेगी स्थाई नीति? CM सुक्खू ने दिया यह जवाब