Rahul Gandhi News: हिमाचल के CM सुक्खू का दावा- 'राहुल गांधी के साथ हुआ षड्यंत्र, भारत जोड़ो यात्रा से डरी बीजेपी'
Rahul Gandhi Disqualified: सीएम सुक्खू ने कहा कि इसी तरह कभी इंदिरा गांधी की सदस्यता भी रद्द करने का काम किया गया था लेकिन इसके बाद इंदिरा गांधी ने देश भर में किस तरह वापसी की यह सभी जानते हैं.
Rahul Gandhi Disqualified News: मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द की जा चुकी है. देश भर में कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है. हिमाचल कांग्रेस के नेता भी राहुल गांधी की सदस्यता जाने के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से डर गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी की भारत यात्रा को अपार समर्थन मिला, उससे बीजेपी बुरी तरह घबराई हुई है.
राहुल गांधी के साथ हुआ षड्यंत्र- CM सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी षड्यंत्र रच रही है. यह सब कुछ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हुआ. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शहीद इंदिरा गांधी के पोते और शहीद राजीव गांधी के बेटे हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह इंदिरा गांधी की सदस्यता भी रद्द करने का काम किया गया था. इसके बाद इंदिरा गांधी ने देश भर में किस तरह वापसी की यह सभी जानते हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जनता साफ तौर पर यह महसूस कर रही है कि बीजेपी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है.
देश ने लोकतंत्र की हत्या हो रही है- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवा कर बीजेपी को लग रहा है कि उन्होंने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, लेकिन यह उनकी गलतफहमी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग उन्हें सांसद के तौर पर अपना नेता नहीं मानते बल्कि राहुल गांधी उनकी विचारधारा के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और अधिक मजबूत होकर उभरेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किए जाने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मामले को जनता की अदालत में लेकर जाएगी.