Rahul Gandhi Disqualified: हिमाचल प्रदेश बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप- 'राहुल गांधी के साथ मिलकर जनता को कर रही गुमराह'
Rahul Gandhi Disqualified News: हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी को सजा साल 2019 में दिए गए एक भाषण के मामले में हुई. राहुल गांधी ने जान-बूझकर मोदी सरनेम वाले लोगों को टारगेट किया.
BJP On Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी लगातार एक-दूसरे पर हमलावर नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के माध्यम से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी खुद को देश से बड़ा समझते हैं.
हिमाचल बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी को सजा साल 2019 में दिए गए एक भाषण के मामले में हुई. राहुल गांधी ने जान-बूझकर मोदी सरनेम वाले लोगों को टारगेट करने का काम किया. मोदी सरनेम अति पिछड़े समाज के लोगों से जुड़ा हुआ है. ऐसे में राहुल गांधी ने पिछले समाज से आने वाले लोगों की आलोचना की. बीजेपी का कहना है कि भारतीय दंड संहिता के अनुसार कोई भी व्यक्ति यदि किसी संगठन या किसी व्यक्ति विशेष को अपमानजनक शब्द कहता हैं, तो उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जा सकता है. ऐसे में क्या राहुल गांधी खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं?
देश भर में राहुल गांधी पर चल रहे सात मुकदमे- बीजेपी
बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में अपनी बात रखने का पूरा मौका मिला. कोर्ट ने राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने माफी नहीं मांगी. ऐसे में कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई. बीजेपी ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी पर देश भर में मानहानि के साथ मुकदमे चल रहे हैं. बिहार में भी सुशील कुमार मोदी ने भी पटना राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस मामले में भी राहुल गांधी बेल पर हैं.
'नाखून कटने पर शहीद होने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी'
बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी नाखून कटने पर शहीद होने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि जान-बूझकर मामले में स्टे आर्डर नहीं लिया गया, ताकि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मामले को भुनाया जा सके. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के मामले में चंद घंटों में ही कोर्ट से राहत लेकर आने वाली कांग्रेस ने आखिर क्यों मामले को इस मामले को नहीं उठाया? यह सोची समझी साजिश है.
जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही कांग्रेस- सुरेश कश्यप
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जनता सब कुछ समझती है. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ मिलकर पूरे देश को गुमराह करने का काम कर रही है, यह सही नहीं है. कानून ने विधि सम्मत काम किया है. ऐसे में लोकतंत्र की हत्या होना जैसी बातें करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर भी कांग्रेस की तरह समय-समय पर आरोप लगाती आई है. जब चुनाव जीतते हैं, तो चुनाव आयोग सही हो जाता और चुनाव हारने पर आयोग को गलत ठहराया जाता है. ऐसा ही राहुल गांधी अब न्यायिक प्रक्रिया के साथ भी कर रहे हैं.