Vikramaditya Singh On Rahul Gandhi Disqualified: गुजरात (Gujarat) की सूरत (Surat) कोर्ट ने 'मोदी सरनेम' टिप्पणी के मामले में कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई, इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है. देश भर में कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Himachal Pradesh Congress) में भी राहुल गांधी की सदस्यता जाने के खिलाफ नेता आवाज बुलंद कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Govbernment) में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करना करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नए-नए नुस्खे लाकर बीजेपी राहुल गांधी को परेशान करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति ने राहुल गांधी पर मुकद्दमा दर्ज करवाया, जिस पर राहुल गांधी ने टिप्पणी नहीं की थी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोकसभा सचिवालय को सदस्यता रद्द करने में इतनी जल्दी नहीं दिखानी चाहिए थी, क्योंकि सूरत कोर्ट की तरफ से भी राहुल गांधी को 30 दिन का समय दिया गया है.
गांधी परिवार के साथ खड़ी है पूरी कांग्रेस- विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी हुई है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण कन्याकुमारी से कश्मीर तक की गई भारत जोड़ो यात्रा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे न्यायिक प्रणाली पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन उनकी सदस्यता जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के साथ खड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल प्रदेश में जब्त होगी नशा तस्करों की संपत्ति, कार्रवाई के लिए बनाया जाएगा सलाहकार बोर्ड