Kuldeep Singh Rathore On Rahul Gandhi Disqualified: मोदी सरनेम मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट (Surat Court) से राहुल गांधी को दो साल की सजा के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है. देश भर में कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Himachal Pradesh Congress) में भी राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने का कांग्रेस नेता विरोध कर रहे हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग विधानसभा क्षेत्र (Theog Assembly Constituency) से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने इसे बीजेपी (BJP) की सोची-समझी साजिश करार दिया है.
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि लोकसभा सचिवालय की ओर से राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार हुआ है. राठौर ने कहा कि अभी इस मामले में लंबी कानूनी प्रक्रिया थी. उन्हें अपील करने का समय भी दिया गया था, लेकिन इससे पहले ही लोकसभा सचिवालय ने जल्दबाजी में यह फैसला ले लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सोची-समझी साजिश के तहत राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.
लोकसभा चुनाव में आम जनता बीजेपी को देगी जवाब
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के बाद बीजेपी को अपनी जमीन की खिसकती हुई नजर आ रही थी. ऐसे में राहुल गांधी को परेशान करने के लिए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से अडानी मामले में जेपीसी के गठन की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सरकार ने डरकर उनकी सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया. कुलदीप सिंह राठौर ने राहुल गांधी की सदस्यता को किया जाना अधिनायकवादी शासन का हिस्सा बताया है. राठौर ने कहा कि जनता खुद बीजेपी सरकार को साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देने का काम करेगी.