Punjab News: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के ठिकानों पर पंजाब विजिलेंस ने रेड की है. सुबह से ही पंजाब के पड़ोसी राज्यों में यह रेड कंडक्ट की जा रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पंजाब विजिलेंस ने रेड की है. बठिंडा में एक संपत्ति की खरीद में कथित अनियमिताओं के मामले में अदालत ने मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत का आदेश पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के बाद आया है. 
पंजाब विजिलेंस को शक है कि मनप्रीत सिंह बादल विदेश जाने की फिराक में हैं. इससे पहले विजिलेंस उन्हें ढूंढने के लिए अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है. शिमला के खलीनी में यह छापेमारी की गई है. इसके अलावा अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी होनी है.


पंजाब विजिलेंस ने दर्ज किया है मामला


पंजाब विजिलेंस ने मनप्रीत बादल के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120, 66 सी आईं एक्ट के तहत एफआईआर की है. सतर्कता ब्यूरो ने पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की ओर से साल 2021 में की गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी. मॉडल टाउन में प्लॉट खरीदने के मामले में विजिलेंस पिछले कई महीने से मनप्रीत बादल के खिलाफ जांच कर रही है. इससे पहले पिछली 24 जुलाई को मनप्रीत बादल विजिलेंस दफ्तर में पेश हुए थे.


इनके खिलाफ भी मामला दर्ज


बठिंडा में संपत्ति की खरीद में कथित अनियमितता के मामले में मनप्रीत सिंह बादल के अलावा बठिंडा नगर निगम के पूर्व आयुक्त विक्रमजीत शेरगिल, राजीव कुमार, अमनदीप सिंह, विकास अरोड़ा और पंकज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में राजीव कुमार और अमनदीप सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब मनप्रीत सिंह बादल समेत अन्य आरोपियों की खोज की जा रही है. गौरतलब है कि मनप्रीत सिंह बादल इसी साल 19 जनवरी को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.