Himachal News: बारिश ने तबाह किए गरीबों के आशियाने, रामपुर के 100 से ज्यादा घरों में आई दरारें
Cracks in Houses Rampur: हिमाचल में बारिश कहर बनकर बरसी है. शिमला के रामपुर इलाके में 100 से ज्यादा घरों में दरार आ गई हैं. यहां पांच घर तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश भर में नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिला शिमला के रामपुर में तो बारिश की वजह से कई मकानों में दरारें आ चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, इलाके के 100 से ज्यादा मकानों में (Cracks in Houses) आई हैं. इसके अलावा पांच घर तो पूरी तरह ही क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इन दिनों में रहने वाले लोग अब अपने रिश्तेदारों के घरों पर शरण लेने के लिए मजबूर हैं. जिंदगी भर की मेहनत से तैयार किया गया आशियाना अब आंखों से दूर जाता हुआ नजर आ रहा है. अपने घर को इस हालत में देख लोगों की आंखें नम हैं.
करीब 100 घरों में आई हैं दरारें
रामपुर के तहसीलदार जय चंद ने बताया कि भारी बारिश की वजह से रामपुर (Cracks in Houses Rampur) उपमंडल में भारी नुकसान हुआ है. 100 से ज्यादा मकानों में दरारें आई हैं. लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. पांच मकान पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. सरकार के निर्देशों पर प्रभावितों को हर जरूरी मदद दी जा रही है. इसके अलावा लोगों को खाना भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. रामपुर के प्रभावित लोगों ने केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार से राहत उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है. रामपुर की अडडू पंचायत में तो महिला प्रशासन के मौके पर आने के बाद फूट-फूट कर रोने लगी.
अब तक 5657.37 करोड़ रुपए का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से अब तक 5657.37 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. प्रदेश भर में 24 जून से लेकर अब तक 189 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा प्रदेश भर में अभी 34 लोग लापता हैं. बारिश की वजह से हुई अलग-अलग घटनाओं में 218 लोग घायल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में अब तक 704 घर पूरी तरह तबाह हुए. इसके अलावा 717 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा. प्रदेश में 243 दुकानों और 2 हजार 232 पशु घर भी पूरी तरह तबाह हो गए. 24 जून से लेकर अब तक प्रदेश में 73 भूस्खलन और 53 फ्लैश फ्लड की घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal News: 23 करोड़ रुपए से बहाल होंगी हिमाचल की बंद पड़ी सड़कें, CM सुक्खू ने मांगा अमित शाह से मिलने का समय