Himachal Rain: शिमला में बारिश ने मचाई तबाही, जगह-जगह धंसी सड़कें, दूध-सब्जी के लिए भी करना पड़ रहा इंतजार
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. बारिश से सड़के बंद पड़ी हुई हैं.
Himachal Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई सड़क भूस्खलन की वजह से धंस गई है, तो कई जगह पेड़ गिरने की वजह से आवाजाही बाधित हो गई है.
शिमला शहर में कई जगह भूस्खलन
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के नेशनल हाईवे- 205 पर तो सड़क धंसने की वजह से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. यहां कई गाड़ियां भी सड़क धंसने की वजह से नीचे जा गिरी. इसके अलावा शिमला शहर में भी भारी बारिश की वजह से कई सड़क बंद पड़ी हुई हैं. लगातार हो रही बारिश ने आम जन जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. शिमला में हीरा नगर के पास नेशनल हाईवे बंद है. इसके अलावा शोघी-मैहली बायपास में भी भूस्खलन की वजह से आवाजाही बंद है. शिमला पुलिस के मुताबिक, होटल हिमलैंड, खलीनी, टूटीकंडी, नाभा, पुलिस लाइन कैथू में आवाजाही बंद पड़ी हुई है.
कालका-शिमला नेशनल हाईवे बंद
लगातार हो रही बारिश की वजह से कालका शिमला नेशनल हाईवे पर बंद पड़ा हुआ है. चंडीगढ़ से शिमला आने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. यहां चक्की मोड़ के पास लगातार हो रहे भूस्खलन ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है. यह रास्ता बीते करीब 10 दिन से बंद पड़ा हुआ है. रास्ता जैसे ही कुछ देर के लिए खुलता है, वैसे ही भूस्खलन रास्ते को बंद करवा देता है. शिमला में भारी बारिश की वजह से जरूरी सामान की आपूर्ति करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शिमला शहर में दूध, ब्रेड, सब्जी, फल और अखबार जैसी मूलभूत सुविधाएं वक्त पर उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. चंडीगढ़ से शिमला आने के लिए नालागढ़ और कसौली के वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.