Rajasthan Elections: जेपी नड्डा के करीबी विधायक को बड़ी जिम्मेदारी, राजस्थान की 17 विधानसभा क्षेत्र में जीत के लिए बनाएंगे रणनीति
Rajasthan Elections 2023: इससे पहले त्रिलोक जम्वाल पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों के लिए जिम्मेदारी निभा चुके हैं. फिर मौका दिया गया है.
Rajasthan Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सबसे करीबी माने जाने वाले विधायक त्रिलोक जम्वाल को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी मिली है. संगठन के कार्यों में लंबा अनुभव रखने वाले बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जम्वाल अब राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. राजस्थान की 17 विधानसभा सीटों पर उन्हें चुनावी रणनीतिकार बनाया गया है.
यह पहली बार नहीं है, जब तक त्रिलोक जम्वाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई है. इससे पहले जम्वाल पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में अपना चुनावी कौशल दिखा चुके हैं. तत्कालीन जयराम सरकार में वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार भी रहे और हिमाचल बीजेपी में भी वे प्रदेश सचिव, महामंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी जैसे पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. त्रिलोक जम्वाल हिमाचल प्रदेश में हुई प्रधानमंत्री समेत अन्य बड़े नेताओं की रैलियां का आयोजन भी सफलतापूर्वक कर चुके हैं. यही वजह है कि अपने सबसे करीबी त्रिलोक जम्वाल को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है.
त्रिलोक जम्वाल को बड़ी जिम्मेदारी क्यों?
त्रिलोक जम्वाल राजस्थान की 17 विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रणनीति तैयार करेंगे. इसके अलावा इन विधानसभा सीटों में टिकट आवंटन में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. त्रिलोक जम्वाल का संगठनात्मक कार्यों में लंबा अनुभव है. लिहाजा, पार्टी उनके इस अनुभव का फायदा उठाना चाह रही है. यही वजह है कि उन्हें राजस्थान जैसे अहम राज्य में बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई है.
इसी सीट से विधायक बनते रहे JP नड्डा
त्रिलोक जम्वाल छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे हैं. 48 वर्षीय त्रिलोक जम्वाल बिलासपुर सदर की जिस सीट से पहली बार विधायक बने हैं, उसी सीट पर राष्ट्रीय राजनीति में आने से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचते रहे. बिलासपुर नड्डा का गृह जिला भी है. नड्डा यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं. इसके बाद साल 2012 में जेपी नड्डा राज्यसभा के लिए चुने गए थे. जानकारी के मुताबिक, आने वाले वक्त में हिमाचल भाजपा के कई बड़े नेताओं को प्रचार-प्रसार के साथ अन्य जिम्मेदारियां सौंपी जायेंगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर स्टार कैंपेनर राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतारे जा सकते हैं.