HP Election 2022: राजीव शुक्ला का दावा- हिमाचल में दो तिहाई बहुमत से बन रही कांग्रेस की सरकार
Shimla News: राजीव शुक्ला ने आरोप लगाया कि हिमाचल में बीजेपी सरकार ने पांच साल में कोई कार्य नहीं किया. यही कारण है कि बीजेपी ने साल 2017 में किए वादों को साल 2022 में फिर दोहराया.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल कांग्रेस (Congress) के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में दो-तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी यह मान चुके हैं कि हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आ रही है, तभी प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि यदि हिमाचल में बीजेपी सरकार नहीं बनी तो केंद्र से सहयोग नहीं मिलेगा.
पांच सालों में बीजेपी ने कोई काम नहीं किया
शुक्ला ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी सरकार ने पांच साल में कोई कार्य नहीं किया और यही कारण है कि बीजेपी ने साल 2017 में किए वादों को साल 2022 में फिर दोहराया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी काम नहीं करती और केवल प्रचार करने का काम करती है. शुक्ला ने कहा कि बीजेपी नेता झूठा प्रचार कर जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं. बीजेपी को झूठ बोलने की आदत पड़ चुकी है और यह हिमाचल की जनता भी जान गई है.
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार डबल इंजन का बखान करते हैं और विकास के लिए इसे जरूरी बताते हैं, लेकिन सवाल यह है कि यदि डबल इंजन में विकास होता है तो हिमाचल पर 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज क्यों है ? उन्होंने कहा कि इससे अच्छी तो छत्तीसगढ़ की सरकार है, जो सिंगल इंजन पर है और उस राज्य पर एक रुपए का भी कर्ज नहीं है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने ओपीएस को लागू किया है और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.
हर हाल में ओपीएस लागू करेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल की जनता से कांग्रेस ने जो गारंटी दी है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहली बैठक में ओपीएस को लागू करेगी और महिलाओं के खाते में हर माह 1 हजार 500 रुपए जमा करने का फैसला लेगी. शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस जो वादे करती है, उसे पूरा करती है.
NPS लागू करने के लिए बीजेपी ने साइन किया किया था एमओयू
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने हिमाचल में न्यू पेंशन स्कीम लागू करने पर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल 1999 को हिमाचल की बीजेपी सरकार ने एनपीएस लागू करने को एमओयू पर साइन किए थे. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि साल 1999 में कौन सी सरकार हिमाचल में थी? उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल झूठ बोलती है और लोगों को गुमराह करने का प्रयास करती है. उन्होंने इससे संबंधित कुछ दस्तावेज मीडिया में जारी किए. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और यहां सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां मुख्यमंत्री प्रचार के अंतिम दिन फिर से कर्मचारियों को गुमराह करने लगे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने ओपीएस पर हमेशा कर्मचारियों में भ्रम फैलाया है और अब सत्ता से जाते-जाते भी यही काम कर रही है.