Rajeev Shukla In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Congress) प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला (Shimla) पहुंचकर सरकार और संगठन की संयुक्त बैठक ली. इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के साथ सरकार संगठन के महत्वपूर्ण नुमाइंदे मौजूद रहे. बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार अपनी हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इस दिशा में काम कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार और संगठन जनहित के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.


हिमाचल प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी आलोचना को तरजीह देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए एक परंपरा शुरू की थी, जिसमें वह करीब एक साल तक सरकार को काम करने का समय देते थे, लेकिन बीजेपी सरकार बनने के अगले दिन से ही आलोचना में जुट गई है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी के पेट में दर्द नजर आ रहा है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई है.


टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया चीफ सेलेक्टर


वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के पद से चेतन शर्मा के इस्तीफे को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सेक्रेटरी को भेजा है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. जल्द ही उनकी जगह नए व्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी. आपको बता दें कि चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के 48 घंटे के भीतर चीफ सेलेक्टर के अपने पद से इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने कुछ गोपनीय सूचनाओं का खुलासा किया था, जिसके बाद पद पर बने रहना उनके लिए मुश्किल हो रहा था.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की CM सुक्खू ने जमकर की तारीफ, कहा- 'आपकी वजह से केंद्र में...'