Himachal Pradesh: CM बनते ही युवाओं को करियर संवारने में जुटे सुक्खू, बोर्डिंग स्कूल से लेकर इंडोर स्टेडियम बनाने की तैयारी
शिक्षा विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्कूलों का निर्माण कम से कम 100 कनाल के परिसर में किया जाएगा.
शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल देने के लिए सरकार ने नीति तैयार कर ली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि राज्य में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल (Rajiv Gandhi Model Day Boarding School) स्थापित करेगी. इन 68 स्कूलों में अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों की सुविधा उपलब्ध होगी.
100 कनाल भूमि में तैयार होगा परिसर
शिक्षा विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्कूलों का निर्माण कम से कम 100 कनाल के परिसर में किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को सभी छात्र हित मापदंडों को ध्यान में रखते हुए इन स्कूलों के लिए भूमि चयनित कर निर्माण कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए.
जुब्बल-कोटखाई में इंडोर स्टेडियम बनाने की तैयारी
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि युवाओं को करियर के बेहतर मौके देने के लिए राज्य सरकार खेल और शिक्षा का समायोजन करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में निकट भविष्य में खेल स्कूल और खेल कॉलेज भी खोले जाएंगे. सरकार इस दिशा में काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Himachal Pradesh Education Minister Rohit Thakur) के गृह विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.
बच्चों को मिले रोजगार देने वाली शिक्षा
शिक्षा विभाग में स्टाफ की कमी की समस्या को दूर करने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्टाफ के युक्तिकरण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षक और गैर-शिक्षक वर्ग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया एक साथ शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने रोजगार देने वाली शिक्षा पर भी बल देते हुए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में नए तकनीकी पाठ्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए.