Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश के जयसिंहपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की चुनावी जनसभा के दौरान लोगों ने 'PoK चाहिए PoK' के नारे लगाए. लोगों के इस नारे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी और मुस्कुराते हुए कहा कि 'धैर्य रखिए धैर्य'. राजनाथ सिंह ने कहा कि वो दावे के साथ कह सकते हैं कि आज भी सीमा पर जरूरत होगी, अगर फौज को कहीं से भी कोई कमी दिखाई देगी तो हमारे पूर्व सैनिक आज भी सीमाओं पर जाने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे ऐसे सैनिकों को हमने देखा है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2020 में हमारे सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया और यह वीरता का प्रतीक है. आश्वस्त रहिए भारत पर जो आंख उठाएगा उसको हमलोग देख लेंगें.
जयसिंहपुर में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रैली करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आपके विधायक ने बहुत अच्छा काम किया है और लोकप्रिय विधायक हैं. आपके विधायक और सांसद इस इलाके के मस्तक को झुकनें नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोस्त याद कर लें, आपके समय महंगाई क्या था और अब क्या है. दुनिया के हर एक देश में महंगाई अभी ज्यादा है. भारत के प्रधानमंत्री ने महंगाई दर को 7 फीसदी से ज्यादा नहीं होने दिया .
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि चुनाव में सारे राजनीतिक दल सबकुछ कहने को कहते हैं. बीजेपी जो कहती है, वह करती है. आजादी के बाद नेता के कथनी और करनी में अंतर रहा है. सत्ता जाती है तो जाए हमलोग भारत की राजनीति में विश्वास का संकट पैदा नहीं होने देंगे. जो चुनाव में हमलोगों ने कहा था उसे पूरा किया.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान होगा. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान किया जाएगा. इसके बाद वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 55,92,828 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें से 28,54,945 पुरुष मतदाता हैं और 27,37,845 महिला मतदाता और 38 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. वहीं प्रदेश में इस बार 1,93,106 नए मतदाता वोट डालेंगे. इसके साथ ही प्रदेश में 67,559 कर्मचारी मतदाता और 56,501 दिव्यांग मतदाता, 1,20,273 मतदाता 80 साल से उपर के हैं और 1136 मतदाता 100 साल से उपर के हैं.
Himachal Pradesh Election: चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी के हिमाचल न आने पर बीजेपी ने उठाए सवाल