Rajya Sabha Elections 2024: देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. इस दिन शाम के वक्त चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे. अमूमन जिन राज्यसभा चुनाव को बेहद आम माना जाता है, वह हिमाचल प्रदेश में इस बार खासे दिलचस्प होते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कुल 68 में से 25 विधायक होने के बावजूद मैदान में अपना प्रत्याशी उतारा है. साल 2022 में कांग्रेस से बीजेपी में आए हर्ष महाजन को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. हर्ष महाजन ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का आभार व्यक्त किया.
हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कहा कि वे भले ही नंबर गेम में कम हैं, लेकिन चुनाव जीत के लिए ही लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह बात बिलकुल स्पष्ट हो जानी चाहिए कि वह जीत के लिए ही चुनाव लड़ रहे हैं. हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस सरकार से सभी लोग नाराज हैं. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो गारंटियां दी थीं, वह पूरी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि जब वे कांग्रेस में थे, तब भी उन्होंने झूठी गारंटी न देने की बात कही थी और इसी बात पर उनका पार्टी से विवाद भी हुआ था. हर्ष महाजन ने कहा कि झूठी गारंटियों की वजह से ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. हर्ष महाजन ने कहा कि वीरभद्र सिंह उनके राजनीतिक गुरु थे. उन्होंने हमेशा स्वच्छ और साफ राजनीति करने पर ही विश्वास किया.
'कांग्रेस MLA ने अंतरात्मा से वोट दिया तो जीत पक्की'
हिमाचल बीजेपी राज्य कार्यकारिणी सदस्य हर्ष महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के नेता हैं. उनका कोई मेल नहीं है. कांग्रेस छिन्न-भिन्न हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उनकी कांग्रेस विधायकों से बात हुई है. ज्यादातर विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और सरकार से निराश हैं. हर्ष महाजन ने कहा कि अगर कांग्रेस विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दिया, तो उनकी जीत पक्की है. हर्ष महाजन ने कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार बनने पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी बड़े-बड़े नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया है, लेकिन बावजूद इसके पार्टी ने एक बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया.
'कांग्रेस ने बाहरी को क्यों बनाया प्रत्याशी?'
महाजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि क्या उन्हें हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाला कोई उम्मीदवार नहीं मिला? महाजन ने कहा कि अभिषेक मनु सिंघवी भी तो अरबपति व्यक्ति हैं. वह हिमाचल प्रदेश की कितनी बात राज्यसभा में रखेंगे, यह भी बड़ा सवाल है. महाजन ने कहा कि अगर वह कांग्रेस पार्टी में होते, तो कभी बाहरी व्यक्ति को राज्यसभा चुनाव नहीं लड़ने देते. इससे जनता में भी खासा रोष है. उन्होंने कहा कि अगर वह राज्यसभा पहुंचते हैं, तो जोरशोर से हिमाचल प्रदेश की आवाज को बुलंद करेंगे. यही उनका ट्रैक रिकार्ड भी रहा है.
क्या है हिमाचल विधानसभा की स्थिति?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 विधानसभा सीट हैं. इनमें 40 पर कांग्रेस और 25 पर बीजेपी के विधायक जीते हैं. वहीं, तीन अन्य सीट निर्दलीयों के खाते में है. नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा निर्दलीय विधायक हैं. इनमें कृष्ण लाल ठाकुर और होशियार सिंह बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़े थे. वहीं, आशीष शर्मा कांग्रेस से बागी होकर चुनाव जीत विधायक बने हैं.
ये भी पढ़ें: