Jai Ram Thakur On Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की एकमात्र राज्ससभा सीट के लिए मंगलवार को वोटिंग होनी है. राज्ससभा सीट के लिए वोटिंग को देखते हुए  प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी (BJP) नेता जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा "राज्यसभा चुनाव के लिए हमारे उम्मीदवार हर्ष महाजन हैं. मैं चाहता हूं कि सभी विधायक वोट करें और हमें उम्मीद है कि हमारा उम्मीदवार जीतेगा. चुनाव आयोग ने व्हिप के संबंध में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. हमें परिणाम का इंतजार करना चाहिए.


बीजेपी विधायक जगत सिंह नेगी क्या कहा
वहीं बीजेपी विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि, हमारे पास संख्या है. कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी. हमें अच्छी संख्या में वोट मिलेंगे. बता दें कांग्रेस की ओर से इस चुनाव के लिए व्हीप जारी किया गया है. वहीं बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की गई है. कांग्रेस ने यहां से इस बार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 से ज्यादा है, जबकि बीजेपी के पास सिर्फ 25 विधायक हैं. वहीं विधानसभा में तीन निर्दलीय विधायक भी हैं.



वीरभद्र सिंह के करीबी रहे हैं हर्ष महाजन
बीजेपी ने जिन हर्ष महाजन को चुनावी मैदान में उतारा है, वो बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्य हैं. यही नहीं बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्य हैं. हर्ष महाजन पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के करीबियों में से एक माने जाते थे. हर्ष महाजन चंबा विधानसभा से तीन बार विधायक भी रहे. वो वीरभद्र सरकार में पशुपालन मंत्री का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. हर्ष महाजन  राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन भी रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल में राज्यसभा चुनाव से पहले EC पहुंची BJP तो कांग्रेस ने बताया नंबर गेम, कहा- अभिषेक मनु सिंघवी जीतेंगे