Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल से सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी को भेजा जा सकता है राज्यसभा, चर्चाएं हुईं तेज
Himachal Pradesh Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल से सोनियां गांधी या प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है.
Himachal Pradesh: हिमाचल समेत देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी हैं. इसको लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इसकी वजह है हिमाचल राज्यसभा सीट से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी या उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजा जा सकता जा सकता है. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं.
रायबरेली से सांसद हैं सोनियां गांधी
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी फिलहाल रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं. वहीं बात करें प्रियंका गांधी की तो वो अब तक संसद की सदस्य नहीं हैं. न ही कभी उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ी हैं और न ही वे राज्यसभा के लिए नामित हुई हैं. कुछ दिनों पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से सवाल किया गया था कि क्या सोनियां गांधी या प्रियंका गांधी को हिमाचल से राज्यसभा भेजा जाएगा. इस पर उन्होंने कहा था कि इसको लेकर उन दोनों से चर्चा की जाएगी अगर वे चाहेंगी तो उन्हें हिमाचल से राज्यसभा भेजा जा सकता है.
प्रियंका गांधी का शिमला में है अपना घर
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का शिमला के छराबड़ा में अपना घर भी है. 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
27 फरवरी को होने हैं राज्यसभा के चुनाव
देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है और इसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. जिसके लिए 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. इस बार के राज्यसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है जिसकी वजह है देश में कुछ महीने बाद ही लोकसभा के चुनाव होने है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है.