Rajya Sabha Election: वीरभद्र सिंह के करीबी रहे हर्ष महाजन को हिमाचल से BJP ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, कांग्रेस की बढ़ सकती है टेंशन
Rajya Sabha Election 2024: हर्ष महाजन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनके राज्यसभा नामांकन से कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती है.
Himachal Pradesh Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में भी अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से हर्ष महाजन ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दें, हर्ष महाजन पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनके राज्यसभा नामांकन से अब कांग्रेस की चिंता बढ़ सकती है.
बीजेपी नेता हर्ष महाजन ने अपना राज्यसभा नामांकन भी दाखिल कर दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित बीजेपी विधायक उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम, हो गया काम' के नारे लगाए. बता दें, साल 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान हर्ष महाजन कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे और फिर उन्हें पार्टी में कोर ग्रुप का सदस्य बनाया गया.
बीजेपी से पहले कांग्रेस में निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी
बीजेपी में शामिल होने से पहले हर्ष महाजन कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष रहे. साथ ही वह, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्पेशल एडवाइजर और रणनीतिकार रह चुके हैं. इसी लिए वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं. हर्ष महाजन तीन बार चंबा विधानसभा से विधायक रहे हैं और वीरभद्र सरकार में उनके पास पशुपालन मंत्री का जिम्मा था.
कांग्रेस से अभिषेक मनु सिंघवी भी भरेंगे नामांकन
हिमाचल के राज्यसभा सांसद के लिए गुरुवार को दोपहर के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी भी नामांकन भरने वाले हैं. 2012 में सिंघवी ने व्यक्तिगत आरोपों के चलते कानून और न्याय पर संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अभिषेक मनु सिंघवी की पहचान देश भर में एक बड़े अधिवक्ता के तौर पर भी है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में डॉक्टरों की समस्या का जल्द होगा समाधान, CM सुक्खू बोले- ‘हर मांग पर विचार कर रही सरकार’