Rajya Sabha Elections 2024: कांग्रेस के दिग्गज नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए नामांकन भरा. दोपहर बाद वे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ नामांकन भरने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा में तीनों निर्दलीय विधायक भी साथ रहे.
'पहाड़ी प्रदेश के विकास का बनूंगा सहयोगी'
नामांकन भरने के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आलाकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनकी बहू भी हिमाचल प्रदेश से ही संबंध रखती हैं. ऐसे में उनका हिमाचल प्रदेश से नाता भी है. उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश की आवाज को राज्यसभा में बुलंद करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह इस खूबसूरत पहाड़ी प्रदेश के विकास के सहयोगी बनेंगे. सिंघवी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भले ही छोटा राज्य है, लेकिन यहां के लोगों का दिल विराट है. यहां भले ही ठंड पड़ती हो, लेकिन यहां के लोगों के दिल में गर्माहट है.
बीजेपी ने भी मैदान में उतारा अपना उम्मीदवार
वहीं बीजेपी ने भी आज ही हर्ष महाजन को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. हर्ष महाजन साल 2022 में ही कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. हर्ष महाजन की पहचान हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बड़े प्रबंधक के तौर पर भी हैं. ऐसे में इसे कांग्रेस के एक चिंता के तौर पर भी देखा जा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हर्ष महाजन के चुनाव लड़ने से कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी की जीत पूरी तय है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है.
क्रॉस वोटिंग की आशंका के सवाल पर CM सुक्खू ने दिया जवाब
वहीं, क्रॉस वोटिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा तो बीते एक साल से ऑपरेशन लोटस की भी बात कर रही है, लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले भी बिना बहुमत के विपक्ष राज्यसभा में अपना प्रत्याशी खड़ा करता रहा है. इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.
क्या है हिमाचल विधानसभा की स्थिति?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 विधानसभा सीट हैं. इनमें 40 पर कांग्रेस और 25 पर भाजपा के विधायक जीते हैं. वहीं, तीन अन्य सीट निर्दलीयों के खाते में है. नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा निर्दलीय विधायक हैं. इनमें कृष्ण लाल ठाकुर और होशियार सिंह बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़े थे. वहीं, आशीष शर्मा कांग्रेस से बागी होकर चुनाव जीत विधायक बने हैं.
ये भी पढ़ें