Himachal Pradesh News: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नई सूची जारी की. इस सूची में बीजेपी ने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी शामिल हैं. जेपी नड्डा के अलावा गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और जशवंतसिंह सलामसिंह परमार को बीजेपी ने इस बार राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हिमाचल प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन अब उनका नाम राज्यसभा की सूची में आने के बाद इन चर्चाओं पर विराम लग गया है. अब तक जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट से सांसद थे.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को गुजरात से राज्यसभा सांसद के तौर पर नामांकन भरने से पहले शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'नेता चाहे पक्ष के हों या विपक्ष को विपक्ष के हों. जो भी चुनाव लड़ रहे हैं, उन सभी को भी शुभकामनाएं'. बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की राजनीति की शुरुआत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से ही हुई है.
दोपहर एक बजे नामांकन करेंगे सिंघवी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद के तौर पर छह साल का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वह साल 2018 में राज्यसभा सांसद बने थे. अब उनकी जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा जाएंगे. वीरवार को दोपहर एक बजे वे नामांकन दाखिल करेंगे. इस संदर्भ में हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी शाम 7 बजे होनी है.
27 फरवरी को प्रस्तावित है चुनाव
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. नामांकन की छंटनी 16 फरवरी को होगी. चुनाव से अपना नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी और मतदान की तिथि मंगलवार 27 फरवरी है. इसी दिन रिजल्ट भी आएंगे. विधानसभा परिसर में मतदान का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा. परिणाम देर शाम को घोषित होगा. हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत है. भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतार रही है. ऐसे में अभिषेक मनु सिंघवी का हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा जाना तय है.