Rakesh Chaudhary Resigns from BJP: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में धर्मशाला सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राकेश चौधरी बीजेपी से नाराज नजर आ रहे हैं. इस्तीफे के बाद उन्होंने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी उन्हें ऑफर देना चाहे तो उस दल के साथ भी चुनाव लड़ सकते हैं.
राकेश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें इस तरह बाहर निकाल दिया, जैसे चाय से मक्खी को बाहर निकाला जाता है. बता दें कि राकेश चौधरी ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सुधीर शर्मा को टिकट दिए जाने के विरोध में इस्तीफा दिया है. राकेश चौधरी भी साल 2022 में ही बीजेपी में शामिल हुए थे.
AAP छोड़ BJP में आए थे राकेश चौधरी
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में ओबीसी नेता राकेश चौधरी ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा. इस चुनाव में भाजपा के किशन कपूर की जीत हुई. किशन कपूर जब साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद का चुनाव जीत का दिल्ली चले गए, तो फिर साल 2019 में ही धर्मशाला में एक बार फिर उपचुनाव हुए.
इस उपचुनाव में राकेश चौधरी ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा. हालांकि इस उपचुनाव में भी उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जून महीने में राकेश चौधरी भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में भी उन्हें सफलता नहीं मिली और कांग्रेस से चुनाव लड़े सुधीर शर्मा ने उन्हें चुनाव हरा दिया.
सुधीर शर्मा को टिकट दिए जाने से नाराज हुए चौधरी
भारतीय जनता पार्टी की ओर से धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में सुधीर शर्मा को ही अपना प्रत्याशी बनाया है. इसी के विरोध में राकेश चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राकेश चौधरी ने कहा कि सुधीर शर्मा को तो लोकसभा चुनाव लड़ाई जाने की चर्चा थी. उन्हें उम्मीद थी कि उपचुनाव में पार्टी उन्हें ही उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ऐसे में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. आजाद प्रत्याशी के तौर पर भी राकेश चौधरी की कांग्रेस से नजदीकियां रही हैं. ऐसे में संभव है कि वह उपचुनाव में कांग्रेस से ही चुनावी रण में उतर जाएं. बता दें कि इससे पहले लाहौल स्पीति से भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व में मंत्री रहे डॉ. राम लाल मारकंडा ने भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है.