Himachal Pradesh News Today: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता एक दूसरे की पार्टी पर हमला बोल रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है.
बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में जो कुछ हुआ, उसके लिए खुद कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि इसमें ऑपरेशन लोटस का दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.
राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस के अपने ही विधायक सरकार के कार्यप्रणाली से परेशान थे. ऐसे में उन्होंने जब यह देखा कि इतने बड़े हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी को की प्रत्याशी नहीं मिला, तो उन्होंने प्रदेश की आवाज बुलंद करने के लिए स्वाभाविक रूप से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन का साथ दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सरासर निराधार हैं. जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह भी दुर्भाग्यपूर्ण है.
'भगवान राम की कृपा से बीजेपी जीती राज्यसभा चुनाव'
बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सभी यह समझना भी चाहिए कि आखिर जब राज्यसभा चुनाव के दौरान 34-34 वोट से मुकाबला ड्रॉ हो गया, तो आखिर हर्ष महाजन की जीत कैसे हुई. उन्होंने कहा कि इस जीत में प्रभु श्री राम ने बीजेपी का साथ दिया. उन्होंने कहा कि अभिषेक मनु सिंघवी भगवान राम के खिलाफ कोर्ट में जाकर कैसे लड़ते रहे और इसी का फल उन्हें अब भुगतना पड़ा. राकेश जम्वाल ने कहा कि बीजेपी का विश्वास ऑपरेशन लोटस पर नहीं, बल्कि देश के विकास पर है.
'कांग्रेस के सभी आरोप हैं निराधार'
राकेश जम्वाल ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस नेता लगातार यह आरोप लगाते हैं कि केंद्र की ओर से राज्य को कोई मदद नहीं मिल रही. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को बीते दिन बड़ी-बड़ी सौगात दी, तब इस सरकारी कार्यक्रम में कांग्रेस का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति करने के लिए ही बीजेपी पर आरोप लगाती है. इसमें कोई वास्तविकता नहीं है. उन्होंने कहा कि आज देश की तस्वीर बदल रही है और इसे पूरा देश उत्साह के साथ देख रहा है.
'प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य के साथ कोई संपर्क नहीं'
एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत के दौरान राकेश जम्वाल ने कहा कि बीजेपी ने प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह से कोई संपर्क नहीं किया. प्रतिभा सिंह खुद ही अपनी सरकार के खिलाफ खुलेआम बयानबाजी करती रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को दोनों नेताओं के साथ संपर्क करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी चारों सीट पर जीत हासिल करने जा रही है. इसके अलावा देश में भी एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीट जीतेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में साल 2014 और साल 2019 का इतिहास दौरा कर जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Himachal Politics: 'फाइव स्टार होटल का कौन उठा रहा खर्च? CM सुक्खू का कांग्रेस के बागियों से सवाल