Anirudh Singh on Ram Mandir Inauguration: राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज होने वाला है. इसी दिन राम जन्मभूमि में बने भव्य और दिव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार है. हर कोई अपनी-अपनी तरह से इस दिन को खास बनाने में भी जुटा हुआ है. हालांकि इस बीच राजनीतिक दलों की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही. सभी राजनीतिक दल भगवान राम पर अपना अधिकार जताने की कोशिश में लगे हुए हैं.


'राम सबके हैं, राम सब में हैं'
हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) ने कहा "हर किसी को राम मंदिर बनने की खुशी है. भगवान राम पर किसी का व्यक्तिगत अधिकार नहीं है. वह किसी के पेटेंट नहीं हैं. भगवान राम न तो किसी पार्टी के हैं और न ही समुदाय के. भगवान श्री राम पर सभी का अधिकार है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को वे शिमला में भी कार्यक्रम करेंगे और मंथन के बाद अयोध्या भी दर्शन के लिए जाएंगे."


राजीव गांधी ने खुलवाए थे राम मंदिर के ताले- अनिरुद्ध सिंह
कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बड़े-बड़े दावे करने वाली भारतीय जनता पार्टी को यह नहीं भूलना चाहिए कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में ही राम मंदिर के ताले खोले गए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बात पर राजनीति करती है. गाय पर राजनीति भी करने वाली बीजेपी को बताना चाहिए कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कितने गौ सदन खोले? 


अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कहीं सबसे बड़ी गौशाला खोली गई है, तो वह उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में है जिसे लोगों के सहयोग से खोला गया. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि धर्म राजनीति का विषय नहीं है. इसे राजनीति से दूर रखना चाहिए.


ये भी पढ़ें- HP Road Accident: मनाली घूमने जा रहे राजस्थानी पर्यटकों की कार खाई में गिरी, दो सवारों की दर्दनाक मौत