Himachal Weather Forecast: पूरे उत्तर भारत में बढ़ रही गर्मी के बीच हिमाचल प्रदेश में भी पारा लगातार बढ़ता चला जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान 35 डिग्री से ऊपर तक दर्ज किया जा रहा है. जिला ऊना में सबसे अधिक 39 डिग्री तापमान पहुंच चुका है. वहीं इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश की संभावना जाहिर की है.


मौसम विज्ञान केंद्र ने शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा मैदानी जिलों ऊना बिलासपुर और कांगड़ा में 16 अप्रैल तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश और आंधी चलने को लेकर जारी किया है. यह अलर्ट पश्चिमी विक्षोभ के चलते जारी किया गया है. फिलहाल, प्रदेश में सबसे कम तापमान केलांग में दर्ज किया गया है. केलांग का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सका है.


शिमला में तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस
प्रदेश में बढ़ रहे तापमान से बारिश होने के चलते तापमान में कुछ हद तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. शुक्रवार को राजधानी शिमला में भी सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. शिमला में तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मैदानी जिलों में 15 अप्रैल को मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.


इस बार कम बारिश की संभावना
जनवरी-फरवरी के महीने में इस बार ऊंचाई वाले इलाकों में कम बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो इस बार मानसून में भी कम बारिश की संभावना है. हालांकि, मार्च महीने में शिमला के साथ अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हुई. बेमौसम हो रही बारिश की वजह से किसान-बागवानों को भी नुकसान झेलना पड़ा है. सर्दियों के मौसम में कम बर्फबारी और अब आगामी मानसून में कम बारिश की संभावना के बीच किसान बागवानों के साथ आम जनता भी चिंता में है.





ये भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti 2023: संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज, CM सुक्खू ने बाबा साहेब को किया याद