Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर शिमला में होगा राज्य स्तरीय समारोह, परेड में जम्मू-कश्मीर राइफल्स भी लेगी भाग
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए शिमला प्रशासन ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं. 23 जनवरी को सभी टुकड़ियां परेड का अभ्यास करेंगी.
Happy Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) के ऐतिहासिक रिज मैदान (Ridge Ground) पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. गणतंत्र दिवस की परेड पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Arlekar) सलामी लेंगे. रिज मैदान पर पहली बार जम्मू-कश्मीर राइफल्स (Jammu and Kashmir Rifles) के जवान भी परेड में भाग लेते नजर आएंगे. शिमला में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होने वाले गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में जम्मू-कश्मीर राइफल्स के अलावा आईटीबीपी, पुलिस की महिला और पुरुष टुकड़ियां, बैंड, होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स और पूर्व सैनिकों का दल शामिल होगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और एएसपी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. 26 जनवरी के दिन होने वाली परेड में पुलिस डॉग स्क्वाड भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा.
मौसम खराब होने पर गेयटी थिएटर में होगा कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए जिला प्रशासन ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं. 23 जनवरी को सभी टुकड़ियां परेड का अभ्यास करेंगी, जबकि 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर ही हिम ऊर्जा, बागवानी, कृषि, पर्यटन, पुलिस, पशुपालन, उद्योग, डीआरडीए, शिक्षा, नगर निगम शिमला, परिवहन, स्वास्थ्य, भाषा कला एवं संस्कृति और महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां शामिल होंगी. अगर 26 जनवरी के दिन मौसम खराब हुआ, तो यह कार्यक्रम शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Loan: हिमाचल पर बढ़ रहा कर्ज का बोझ, 74 हजार 662 करोड़ रुपये हुआ लोन का भार